Arvind kejriwal 1

Arvind Kejriwal Targets Modi Government: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- मुझे दुःख होता है प्रधानमंत्री…

Arvind Kejriwal Targets Modi Government: मुझे दुःख होता है कि नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी पीएम मोदी वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैंः केजरीवाल

जोधपुर, 04 सितंबरः Arvind Kejriwal Targets Modi Government: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान हैं। इस बीच, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को लेकर भाजपा पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा नियम लागू हो गया तो भाजपा पांच साल तक अपना चेहरा नहीं दिखाएगी।

उन्होंने कहा, ”मुझे दुःख होता है कि नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी नरेंद्र मोदी वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं। वन नेशन 100 इलेक्शन हो जाए। हमें उससे क्या करना है, आपको उससे क्या मिलेगा भाई साहब।

नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांगे तो इसका मतलब कोई काम नहीं किया। वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन इलाज होना चाहिए।”

हर तीन महीने में हो चुनाव- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी पर अपना हमला जारी रखा और आगे कहा, ”मैंने बहुत सोचा कि मोदी ऐसा क्यों कह रहे हैं। पांच साल में नेता तभी आपके पास आता है, जब चुनाव होता है। हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं। पीएम मोदी को इससे तकलीफ है कि हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ रहा है।

अगर पांच साल में एक बार चुनाव कर दिया तो सिलेंडर पांच हजार का मिलेगा और पांच साल बाद मोदी बोलेंगे कि 200 कम कर दिया। मेरी तो मांग है, मेरा नारा है कि वन नेशन 20 इलेक्शन हो। हर तीसरे महीने चुनाव हो, ये शक्ल दिखाने तो आएंगे, ये कुछ तो देकर जाएंगे।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Jasprit Bumrah Son: जसप्रीत बुमराह के घर गूंजी किलकारी, जानें क्या रखा पुत्र का नाम…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें