Aditya L 1

Aditya L-1 Point Land: नए साल में इसरो ने रचा नया कीर्तिमान, एल-1 पॉइंट पर पहुंचा आदित्य

Aditya L-1 Point Land: भारत के आदित्य उपग्रह को L1 बिंदु की प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया गया

नई दिल्ली, 06 जनवरीः Aditya L-1 Point Land: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने नए साल में एक नया इतिहास रचा है। दरअसल, भारत के आदित्य उपग्रह को L1 बिंदु की प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया गया है।

अब भारत की पहली सौर वेधशाला पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है। यानी पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ आदित्य का सफर खत्म हो गया है। 400 करोड़ का यह मिशन अब भारत समेत पूरी दुनिया के उपग्रहों को सौर तूफानों से बचाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Train Cancelled News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें लिस्ट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें