Silver seized

Silver seized: राजस्थान से गुजरात में अवैध रूप से तस्करी कर लाई गई चांदी जब्त, पढ़ें संपूर्ण विवरण…

Silver seized: निजी यात्रा बस से करीब 143 किलो व 200 ग्राम चांदी बरामद

अंबाजी, 14 अक्टूबरः Silver seized: राजस्थान से कई प्रतिबंधित और अवैध वस्तुओं की तस्करी गुजरात में की जाती है। इस बीच गुजरात-राजस्थान सीमा मावल चौकी पर रिको पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में 143 किलो अवैध चांदी जब्त की है। निजी यात्रा बस से करीब 143 किलो 200 ग्राम चांदी बरामद की गई है। चांदी करीब 9 छोटे-बड़े पैकेट में लाई जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक निजी यात्रा स्लीपर बस उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही थी। तभी यात्री सीट के नीचे चांदी की पट्टी छिपाकर रखी गई। रिको पुलिस ने बस में सवार एक युवक को हिरासत में लिया है। जबकि बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से भेजा गया है। निजी बस को आबुरोड रिको पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करने से पहले एक निजी बस से 143 किलो 264 ग्राम चांदी जब्त की गई हैं। इसकी अनुमानित कीमत 86 लाख रुपए बताई जा रही हैं। उसे अबुरोड रिको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस की सीट के नीचे छिपा हुआ 143 किलो चांदी गुजरात लाने का प्रयास विफल कर दिया गया हैं। पुलिस ने इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। फिलहाल आगे की जांच की जा रही हैं

क्या आपने यह पढ़ा… Girlfriend on karwa chauth: गर्लफ्रेंड को करा रहा था करवाचौथ की खरीदारी, पत्नी ने पहुंचकर कर दी ऐसी हालत; देखें वीडियो…

Hindi banner 02