Varanasi Division Train Schedule: वाराणसी रेल मंडल से यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेनों के समय में बदलाव

Varanasi Division Train Schedule: राम नाथ पुर झूंसी के मध्य समपार संख्या 66 पर गर्डर कार्य हेतू ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 10 दिसंबर: Varanasi Division Train Schedule: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के झूंसी-दारागंज के मध्य अंडरपास संख्या-110 एवं रामनाथपुर-झूंसी के मध्य समपार संख्या-66 पर, गर्डर कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेषनः

  • हावड़ा से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसंबर को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
  • बलिया से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
  • बनारस से 14, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी।
  • बनारस से 16, 17, 22 एवं 23 दिसंबर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर रामनाथपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

षार्ट ओरिजिनेषनः

  • प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।
  • प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।
  • प्रयागराज रामबाग से 14, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जायेगी।
  • प्रयागराज रामबाग से 16, 17, 22 एवं 23 दिसंबर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर रामनाथपुर से चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तनः

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • नई दिल्ली से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • वाराणसी से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 22435 वाराणसी- नई दिल्ली वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Visa Free Entry in Indonesia: अब इस देश में भी फ्री एंट्री कर सकेंगे भारतीय, सरकार बना रही खास प्लान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें