Varanasi Division Train Schedule: वाराणसी रेल मंडल से यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेनों के समय में बदलाव
Varanasi Division Train Schedule: राम नाथ पुर झूंसी के मध्य समपार संख्या 66 पर गर्डर कार्य हेतू ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 दिसंबर: Varanasi Division Train Schedule: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के झूंसी-दारागंज के मध्य अंडरपास संख्या-110 एवं रामनाथपुर-झूंसी के मध्य समपार संख्या-66 पर, गर्डर कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेषनः
- हावड़ा से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसंबर को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
- बलिया से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
- बनारस से 14, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी।
- बनारस से 16, 17, 22 एवं 23 दिसंबर को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज जं0 के स्थान पर रामनाथपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
षार्ट ओरिजिनेषनः
- प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 14, 28 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जायेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 16, 17, 22 एवं 23 दिसंबर को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर रामनाथपुर से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तनः
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- वाराणसी से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसंबर को चलने वाली 22435 वाराणसी- नई दिल्ली वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
क्या आपने यह पढ़ा… Visa Free Entry in Indonesia: अब इस देश में भी फ्री एंट्री कर सकेंगे भारतीय, सरकार बना रही खास प्लान
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें