vasanti chola

Vasanti chola:वसंती चोला इवेंट छात्रों ने रोशन किया देश में एलिट स्कूल बरेली का नाम

Vasanti chola

द एलिट स्कूल ने वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में (Vasanti chola) वसंती चोला इवेंट आयोजित किया।

बरेली, 14 फरवरी: स्कूल अभी खुल नहीं पा रहे हैं। लेकिन बच्चों की सीखने की ललक ने उनके लिए राज्यों की सीमायें भी खोल दी हैं। द एलिट स्कूल ने वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में वसंती चोला इवेंट (Vasanti chola) आयोजित किया। इसमें गौहाटी, ओडीसा, केरल और दूर-दूर से बहुत एंट्री आयी। इनमें सबको पछाड़ते हुए गर्वित सक्सेना, आन्या गुप्ता, अयान्श अग्रवाल, वैष्णवी अग्रवाल ने बरेली का नाम रोशन किया।

Whatsapp Join Banner Eng

दिल्ली से याशिका, विस्मित सिंह, ओडिशा से श्रुति श्रिया बैंगलोर से दिप्ती सी ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतिभाओं को सुदेश यशराव, दीक्षा सक्सेना, अन्जुला नारंग और चित्रा जौहरी ने जज किया। प्रदर्शन इतना शानदार था कि विजेताओं का चयन बहुत कठिन था।

Vasanti chola Rupali gupta, the elite school bareilly

द एलिट स्कूल की रूपाली गुप्ता ने सभी प्रतिभागी अभिभावकों एवं न्याय मंडल को सादर धन्यवाद किया एवं आगे भी इसी तरह से शानदार प्रदर्शन की कामना की है। उन्होंने शिक्षा का उल्लेख करते हुए बताया कि पाठशाला में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकार की शैक्षिक प्रवृत्तियाँ भी जारी रहती है। बच्चों में देश प्रेम की भावना को प्रस्फुटित करने के लिए भी विविध प्रकार के आयोजन किए जाते हैं

यह भी पढ़े…..Happy valentine Day: छोटा सा पैगाम उस मुसाफ़िर के नाम