vda meeting

Varanasi Under Construction Projects: निर्माणाधीन होटल परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

Varanasi Under Construction Projects: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में निर्माणाधीन होटल परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

  • Varanasi Under Construction Projects: वी डी ए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता मे 2024-25 और 2025-26 मे स्वीकृत होटल के मानचित्रो के सम्बन्ध मे हुई बैठक
  • बैठक मे ताज़ गँजेज ग्रुप, होटल दयाल बनारस, दी थियोसाफिकल सोसाइटी, होटल मोमेंट्स, सेंट्रम होटल एंड पुलमैंन सहित विभिन्न होटल परियोजनाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 नवम्बर:
Varanasi Under Construction Projects: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 एवं 2025 – 26 में स्वीकृत होटल मानचित्रों के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में ताज गँजेज ग्रुप,होटल दयाल बनारस, द थिओसोफिकल सोसाइटी, होटल मोमेंट्स, सेंट्रम होटल एवं पुलमैन सहित विभिन्न होटल परियोजनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक मे सभी समूहों द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन होटल परियोजनाओं (Varanasi Under Construction Projects) की प्रगति की जानकारी उपाध्यक्ष द्वारा ली गई। उपाध्यक्ष श्री बोरा ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से संबंधित यदि किसी प्रकार के विधिक या तकनीकी मुद्दे उत्पन्न होते हैं, तो उनकी सूचना तत्काल प्राधिकरण को दी जाए, ताकि उन्हें शीघ्रता एवं प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:- Demu Trains Update: वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें रद्द

बैठक मे उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगर में होटल परियोजनाओं की प्रगति शहर की आर्थिक एवं पर्यटन गतिविधियों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, अतः सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
मौके पर नगर नियोजक प्रभात कुमार उपस्थित रहे l

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें