sensex share market

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 212 अंक बढ़कर 49,900 के पार

sensex share market

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 212 अंक बढ़कर 49,900 के पार

बिजनेस, 24 फरवरी। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी तेजी जारी है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 212 अंकों की बढ़त के साथ 49,964.36 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 1.68 प्रतिशत की बढ़त है। जबकि टीसीएस का शेयर 1.30 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

बाजार में निवेशक सबसे ज्यादा ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा रियल्टी सेक्टर में भी अच्छी बढ़त है। एक्सचेंज पर चारों इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी भी 80 अंक के उपर 14,788.30 पर कारोबार कर रहा है। कोल इंडिया का शेयर 3.87 प्रतिशत के उपर कारोबार कर रहा है।

एक्सचेंज पर 2,094 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 1,461 के शेयरों में बढ़त और 552 में गिरावट है। बढ़त के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 202.58 लाख करोड़ रूपये हो गया है। कल यह 201.39 लाख करोड़ रूपये था।

यह भी पढ़े…..तिल का बीज (Sesame seed)सुबह के लिए बेहतरीन नास्ता है, जानिए क्या है फायदे