Gold

Gold price 22nd march: रिकॉर्ड छलांग के बाद एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, जानिए कीमत

Gold price 22nd march: सोना 34 रूपये की गिरावट के साथ 58,579 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया

बिजनेस डेस्क, 22 मार्चः Gold price 22nd march: रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने की कीमत में अब गिरावट देखी जा रही हैं। मालूम हो कि अगस्त 2020 में 56,200 का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने ने पिछले दिनों 60,000 के लेवल को पार कर दिया हैं। हालांकि अब यह गिरकर नीचे आ गया हैं।

जानकारी के अनुसार, आज सोने और चांदी दोनों में मिला-जुला रुख देखा गया। एक ओर जहां सोना 34 रूपये की गिरावट के साथ 58,579 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया। वहीं चांदी 188 रुपये चढ़कर 68,582 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई।

बता दें कि पिछले कुछ दिन से इसमें तेजी देखी जाने के बाद अब फिर नरमी का माहौल चल रहा हैं। दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ हैं। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली पर चांदी का भाव 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of fasting: नवरात्रि में व्रत करने से मिलते हैं गजब के फायदे, आप भी जानें

Hindi banner 02