GDP Growth Rate: आरबीआई गवर्नर ने कहा वित्त वर्ष में इतनी प्रतिशत रह सकती है जीडीपी की वृद्धि दर, पढ़ें पूरी खबर

GDP Growth Rate: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 10.5 फीसदी है

नई दिल्ली, 15 जुलाईः GDP Growth Rate: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 10.5 फीसदी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विकास के अनुमान को नीचे की ओर संशोधित करने का कोई कारण नहीं दिखता है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा में आरबीआई ने 2021-22 के दौरान आर्थिक वृद्धि 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। देश के सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में अनुमान लगाया था कि देश में दूसरी लहर के कारण चालू वित्त वर्ष के दौरान उत्पादन में दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के एक लेख में कहा गया था कि कोरोना टीकाकरण की गति और पौमाना आर्थिक पुनरुद्धार के रास्ते को तय करेगा।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा.. Delhi Government School: टीसी के अभाव में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नहीं रुकेगा बच्चों का दाखिला: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया