Viral.

Viral sach: क्या आपके पास भी 3,400 रुपये पाने का आया मैसेज, जानें कितनी है सच्चाई…

Viral sach: पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संदेश की जांच की तो मालूम पड़ा कि यह एकदम फर्जी हैं

नई दिल्ली, 07 सितंबरः Viral sach: भारत में स्मार्टफोन की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही हैं। जहां एक ओर इसके कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। स्मार्टफोन की असली पहचान उसके गैजेट्स हैं। इनमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर और इंस्टाग्राम इत्यादि। इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोग भ्रामक संदेश देकर लोगों को गुमराह करते हैं। लोग इसके जाल में फंसकर कभी-कभी तो अपना सबकुछ गंवा भी देते हैं।

इस बीच एक नया मैसेज तेजी से फैल रहा हैं, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति महीने 3,400 रुपये दिए जाएंगे। यह मैसेज आप को भी जरूर मिला होगा। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि इस संदेश में कितनी सच्चाई हैं। आइए जानें….

आपको बता दें कि यह संदेश बिल्कुल झूठा हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संदेश की जांच की तो मालूम पड़ा कि यह एकदम फर्जी हैं। आप इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Global summit in abu: सिरोही कलेक्टर व एसपी ने लिया वैश्विक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा

Hindi banner 02