Signature Bridge

Signature Bridge: ओखा-बेट द्वारका ‘सिग्नेचर ब्रिज’ का 92 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण, जानें क्या है विशेषताएं…

  • 978 करोड़ रुपए की लागत, 2320 मीटर लंबाई, दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुविधाओं से होगा सुसज्जित

Signature Bridge: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

गांधीनगर, 01 अगस्त: Signature Bridge: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य के ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्रों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं एवं अहम प्रोजेक्ट कार्यान्वित किए हैं। उन्हीं में से एक है, ओखा से बेट द्वारका को जोड़ने वाला ‘सिग्नेचर ब्रिज’, जो हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।

अभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को ओखा से बेट द्वारका जाने के लिए फेरी बोट की मदद लेनी पड़ती है, हालांकि अब 978 करोड़ रुपए की लागत से यह ‘सिग्नेचर ब्रिज’ बनने जा रहा है। ओखा से बेट द्वारका के बीच 2320 मीटर लंबाई वाले इस ब्रिज का निर्माण जारी है।

इसके लिए समुद्री बार्ज क्रेन के जरिए दरिया में 38 पिलर खड़े किए गए हैं। मार्च 2018 में काम शुरू होने के बाद से अब तक इस ब्रिज का 92 फीसदी भौतिक कार्य पूरा कर लिया गया है। अक्टूबर 2023 के अंत तक इस ब्रिज का निर्माण पूरा करने की तैयारी है।

सिग्नेचर ब्रिज की विशेषताएं:

  • ब्रिज की लंबाई 2320 मीटर होगी, जिसमें 900 मीटर का हिस्सा केबल स्टेड प्रकार का होगा।
  • ओखा और बेट द्वारका, दोनों तरफ मिलाकर 2452 मीटर का एप्रोच रोड बनाया जाएगा।
  • ब्रिज के मुख्य स्पैन की लंबाई 500 मीटर है, जो भारत में सबसे ज्यादा लंबाई वाला स्पैन है।
  • वाहन पार्क करने के लिए ओखा की ओर पार्किंग सुविधा बनाई जाएगी।
  • ब्रिज के मुख्य स्पैन में 130 मीटर ऊंचाई वाले दो पायलोन हैं।
  • इस फोरलेन ब्रिज की चौड़ाई 27.20 मीटर होगी, जिसमें दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़ाई का फुटपाथ बनाया जाएगा।
  • फुटपाथ के ऊपर लगाए गए सोलर पैनल से 1 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग ब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था के लिए किया जाएगा। अतिरिक्त बिजली ओखा गांव की आवश्यकता के लिए प्रदान की जाएगी।
  • ब्रिज पर कुल 12 लोकेशनों पर सैलानियों के लिए व्यू गैलरी का आयोजन किया गया है।
  • रात्रि के दौरान ब्रिज पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Big Accident in Maharashtra: गर्डर लॉन्चिंग मशीन ने ली 17 लोगों की जान, पढ़ें पूरी घटना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें