Virat And Rohit

Virat kohli: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे विराट? जानें कौन होगा नया कप्तान

Virat kohli: तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है

खेल डेस्क, 13 सितंबरः Virat kohli: टी-20 वर्ल्डकप से पहले रोहित शर्मा के वनडे और टी-20 का कप्तान बनने की चर्चा शुरू हो गई हैं। विराट बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी-20 और वनडे की कप्तान रोहित को सौंप सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्डकप के बाद कोहली कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे।

खबरों के मुताबिक कोहली ने इसको लेकर टीम मैनेजमेंट के साथ ही रोहित से भी बातचीत की है। कोहली अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं वे धोनी के नक्शे कदम पर चलेंगे। धोनी ने भी बल्लेबाजी पर फोक्स करने के लिए टेस्ट की कप्तानी कोहली को सौंप दी थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Gujarat cm bhupendra patel: शपथग्रहण से पहले एक्शन में नवनियुक्त सीएम

बता दें कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। यही कारण है कि कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बनाया था। कोहली को भी लगता है कि सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के लिए उस पर फोकस करने की जरूरत हैं।

Whatsapp Join Banner Eng