T 20 World Cup

T-20 World Cup Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

T-20 World Cup Schedule: टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा

खेल डेस्क, 17 जूनः T-20 World Cup Schedule: आईसीसी ने इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल आज जारी कर दिया। टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से दुबई में 24 अक्टूबर में होगा।

कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट अब ओमान और यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौरे में पहुंचेंगी। प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Air Force airlifted Indian from kabul: अफगानिस्तान से एयरफोर्स का विमान भारतीय नागरिकों को लेकर जामनगर पहुंचा

बता दें कि साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब पुरूषों के टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2016 में कोलकाता में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें