Corona ward sayaji hospital

Relief news: 154 दिनों के बाद भारत में सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गये

Relief news: भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा 88.13 लाख से अधिक खुराक का टीका लगाने का कारनामा कर दिखाया

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 55 करोड़ के पड़ाव पर पहुंचा

पिछले 24 घंटों में 25,166 दैनिक नये मामले दर्ज


नई दिल्‍ली, 17 अगस्त: Relief newsL देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में भारत ने टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराकें लगाईं। हमारे अभियान के शुरू होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कवरेज कल 55 करोड़ के पड़ाव पर पहुंच गया। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 62,12,108 सत्रों के जरिये टीके की कुल 55,47,30,609 खुराकें लगाई गईं।

154 दिनों में भारत में दैनिक नये मामलों में सबसे कम (25,166) मामले दर्ज किये गये।

ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,50,941
दूसरी खुराक81,20,754
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,82,86,002
दूसरी खुराक1,22,44,940
18-44 वर्ष आयु वर्गदूसरी खुराक20,20,24,963
पहली खुराक1,61,02,484
45-59 वर्ष आयु वर्गदूसरी खुराक11,87,86,699
दूसरी खुराक4,64,06,915
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक8,17,46,204
दूसरी खुराक4,06,60,707
योग55,47,30,609

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

क्या आपने यह पढ़ा…Air Force airlifted Indian from kabul: अफगानिस्तान से एयरफोर्स का विमान भारतीय नागरिकों को लेकर जामनगर पहुंचा

Relief news: भारत में रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,14,48,754 मरीज कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 36,830 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

Relief news: 154 दिनों में भारत में दैनिक नये मामलों में सबसे कम (25,166) मामले दर्ज किये गये।

लगातार 51 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

Whatsapp Join Banner Eng