Ishan kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन के ‘तूफान’ में उड़ा बांग्लादेश, दोहरा शतक ठोक बना डाला यह वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Ishan Kishan: सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने ईशान किशन

खेल डेस्क, 10 दिसंबरः Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। बांग्लादेश फिलहाल 2-0 से आगे हैं और सीरीज का आखिरी मुकाबला आज चट्टोग्राम में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में भारत दो बदलावों के साथ उतरी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव है ईशान किशन का। क्योंकि इस बल्लेबाज ने आज इतिहास रच दिया हैं। मुकाबले में ईशान किशन ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल हैं।

दरअसल इस भारतीय सलामी बल्लेबाजी ने आज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया हैं। यह उनका पहला वनडे शतक भी हैं। ईशान ने सिर्फ 126 गेदों में 200 रन पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 गगनचूंबी छक्के निकले। इस दोहरे शतक के साथ ही ईशान किशन ने कई बडे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

ईशान-किशन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ यह महा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। वहीं ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

ईशान किशन से पहले इन भारतीयों ने जड़ा है दोहरा शतक…

बता दें कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगाए हैं। हालांकि, ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया। वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bandra terminus-gandhidham superfast express: बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भुज तक विस्तार, पढ़ें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02