Virat Kohli 1

IND VS ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट से भी बाहर हुए कोहली, इस खिलाड़ी को पहली बार मौका

IND VS ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक हुए दो टेस्ट में 1-1 की बराबरी पर

खेल डेस्क, 10 फरवरीः IND VS ENG Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। अभी तक खेले गए दो टेस्ट में टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इस बीच सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह को पहली बार टीम में शामिल किया गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ”विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बाकी बचे मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।” वहीं बोर्ड ने बताया कि जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है ।

आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mithun Chakraborty News: मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर भड़की बहू, जानें क्या कहा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें