Lord Shiva

Sawan Month: आइए जानें कब से शुरू हो रहा श्रावण मास और इस माह की महत्वपूर्ण तिथियां

Sawan Month: भगवान शिव के प्रिय मास सावन या श्रावण का प्रारंभ होने वाला है

धर्म डेस्क, 16 जुलाईः Sawan Month: भगवान शिव के प्रिय मास सावन या श्रावण का प्रारंभ होने वाला है। इस मास में भगवान शिव और उनके परिवार की विधिपूर्वक पूजा की जाती हैं। मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत ही फलदायी होता है।

सावन में लोग रूद्राभिषेक कराते हैं। भगवान शिव के लिए सावन माह (Sawan Month) सबसे उत्तम माह माना जाता है। आयें जानें इस वर्ष श्रावण मास का प्रारंभ कब से हो रहा है। सावन सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत कब कब हैं।

श्रावण मास का प्रारंभ आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के समापन के साथ होता है। हिन्दू कैलेंडर का 5वां माह सावन माह होता है। इस साल सावन माह 25 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन 22 अगस्त के दिन रविवार को होगा।

Whatsapp Join Banner Eng

इस माह में हर दिन पावन माना जाता है। लेकिन सोमवार का दिन काफी विशेष होता है। सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इस बार सावन में 04 सोमवार व्रत पड़ रहे हैं।

पहला सावन सोमवार व्रत 26 जुलाई, दूसरा सावन सोमवार व्रत 02 अगस्त, तीसरा सावन सोमवार व्रत 09 अगस्त और चौथा सावन सोमवार व्रत 16 अगस्त को हैं। पहला मंगला गौरी व्रत 27 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत 03 अगस्त, तीसरा मंगला गौरी व्रत 10 अगस्त और चौथा मंगला गौरी व्रत 17 अगस्त।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Projects: काशी मौलिक पहचान के साथ विकास के पथ पर तेजी से है अग्रसर…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी