Yogi

Yogi Government: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अनाथ बच्चों को मिलेंगे प्रति महीने 2500 रूपये

Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के अलावा अन्य कारणों से भी अनाथ बच्चों का सहारा बनेगी

लखनऊ, 03 अगस्तः Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के अलावा अन्य कारणों से भी अनाथ बच्चों का सहारा बनेगी। इसलिए सोमवार को कैबिनेट में उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयग प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

अब 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों ने अपने माता पिता को कोरोना काल में या फिर किसी अन्य कारण से खो दिया है उन्हें 2500 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद दी जायेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के शुभारंभ मौके पर कोरोना के अलावा अन्य कारणों से अनाथ बच्चों को भी आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, गोल्ड का सपना टूटा

बाल सेवा योजना और अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ हेलो मुस्कान के तहत दिलाया जाएगा। 6 विभागों को मिलाकर एक रिसोर्स ग्रुप तैयार किया जाएगा। इसमें हर विभाग के दो प्रतिनिधि शामिल होगे जो अपने-अपने विभाग से जुड़ी जानकारी इसमें साझा करेंगे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें