Yogi Adityanath

Yogi adityanath in varanasi reviews corona preparedness: वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के तीसरी लहर से निपटने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की

  • Yogi adityanath in varanasi reviews corona preparedness: निगरानी टीमों को पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया जाए, अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाया जाय-मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ
  • 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराया जाय- मुख्यमंत्री
  • लाउडस्पीकर से जन जागरुकता किये जाने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु लोगों को जागरूक किया जाए-योगी आदित्यनाथ
  • मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया

Yogi adityanath in varanasi reviews corona preparedness: मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच की गति बढ़ाते हुए अधिक से अधिक जांच किये जाने का निर्देश दिया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 06 जनवरीः Yogi adityanath in varanasi reviews corona preparedness: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बच्चों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद, कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जिले के मुख्य चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र काबू पाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निगरानी टीमों (Yogi adityanath in varanasi reviews corona preparedness) को पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेडों की बढ़ाने पर भी जोर दिया। कोरोना जांच की गति बढ़ाते हुए अधिक से अधिक जांच किये जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा लाउडस्पीकर से जन जागरुकता किये जाने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यहां तक कि दुकानदारों को बिना मास्क और दूरी का पालन न करने वालों को सामान नहीं बेचने के लिए भी कहा।

CM Yogi 3
मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया

उन्होंने प्रदेश की जनता से किसी भी प्रायोजन तथा बाजारों, रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर भीड़भाड़ करने से बचने और बचाने का आह्वान किया। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि स्कूलों में ही कैम्प लगाकर मेडिकल टीम से टीकाकरण कराया जाय। कुछ बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते, उनको सूचीबद्ध करते हुए उन्हें भी टीका लगाये जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी तैयारियों और कोविड की बढ़ती रफ्तार को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि पुलिस फोर्स को विशेष रूप से कहा कि उन्हें अपने आपको सुरक्षित रखना है और चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाना है। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रोजेक्टर के द्वारा कोरोना के लिए की गयी तैयारियों और प्रयासों की प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

क्या आपने यह पढ़ा…. New corona case: गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 4,213 मामले दर्ज, एक मरीज की मौत, जानें अन्य राज्यों की रिपोर्ट

बैठक में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश केके अलावा सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, पं0दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, ईएसआईसी तथा महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक व सम्बंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।

Whatsapp Join Banner Eng