CORONA VIRUS2 e1623736164824

New corona case: गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 4,213 मामले दर्ज, एक मरीज की मौत, जानें अन्य राज्यों की रिपोर्ट

New corona case: महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही हैं

नई दिल्ली, 06 जनवरीः New corona case: देश में कोरोना ने एक बार फिर अपना विकराल रूप धारण कर लिया हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही हैं। इस बीच गुजरात में कोरोना विस्फोट हुआ हैं। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नए 4,213 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 01 मरीज की मौत भी हुई हैं। राज्य का अहमदाबाद शहर संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज 4,213 मामलों में से सिर्फ अहमदाबाद में ही 1,862 मामले सामने आए हैं। वहीं सूरत में नए 1,193 मामले, राजकोट में नए 224 मामले और वड़ोदरा में नए 116 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने 15 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के नए 15,097 मामले सामने आये हैं और 6 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं इस संक्रमण से 6900 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,89,463 हो गई हैं। जिनमें से अब तक 14,32,838 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 25,127 मरीजों की अब तक इस संक्रमण से मौत हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Yogi govt free mobile and tablet to youth: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार एक करोड़ युवाओं को मुफ्त में देगी मोबाइल और टैबलेट

जानें अन्य राज्यों का हाल

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में आज 36,265 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं 13 लोगों की मौतें भी हुई हैं।

मुंबईः मुंबई में आज कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए वहीं 4 मरीजों की मौत हुई हैं।

गुजरातः गुजरात में 4,213 नए कोविड मामले सामने आए वहीं 01 मरीज की मौत हुई हैं।

असमः असम में आज 844 नए कोविड मामले सामने आए है वहीं 2 मरीजों की मौत हुई हैं।

केरलः केरल में आज 4649 नए कोविड मामले सामने आए वहीं 17 लोगों की मौत हुई हैं।

तमिलनाडुः तमिलनाडु में 6,983 नए कोविड मामले सामने आए है वहीं 11 लोगों की मौत हुई हैं।

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में आज 331 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश में 498 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

Whatsapp Join Banner Eng