IMG 20220611 WA0066 e1654955806651

Workshop on information and communication technology education in varanasi: वाराणसी में चल रहे शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीक पर कार्यशाला का पांचवां दिन

  • प्रोफेसर मीनाक्षी बिस्वाल और डॉ जय सिंह के संयोजकत्व में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा कार्यशाला

Workshop on information and communication technology education in varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला में डॉ अभिनव सिंह का ज्ञानवर्धक व्याख्यान

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 11 जूनः Workshop on information and communication technology education in varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट, वाराणसी के शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीक विषय पर चल रहे छह दिवसीय कार्यशाला के पाँचवे दिन सी.पी.एल. के डायरेक्टर डॉ अभिनव सिंह का ज्ञान वर्धक व्याख्यान हुआ। कार्यशाला का आयोजन डॉ जय सिंह तथा प्रोफेसर मीनाक्षी बिस्वाल के द्वारा किया जा रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… WR will add additional sleeper coaches: पश्चिम रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए कई ट्रेनों में जोड़ेगी अतिरिक्त स्लीपर कोच, जानें…

प्रारंभ में कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामनायें दी। कॉ़म्प्लेटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ अभिनव सिंह ने सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, वर्तमान समय Information & Communication Technology (ICT) का हैं। शिक्षा के साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में इसका विशेष महत्व हैं।

आपने सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक में प्रयोग की जाने वाली महत्वपूर्ण विधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। जी-मेल की कई सारी सुविधाये, क्लाउड कंप्यूटिंग, गूगल ड्राइव और वन ड्राइव, आउटलुक, कुकीज, वननोट आदि पर छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। कार्यशाला का संचालन बी.एड.प्रथम वर्ष की छात्रा आकृति ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन रिया मौर्या ने किया।

Hindi banner 02