WR will add additional sleeper coaches: पश्चिम रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए कई ट्रेनों में जोड़ेगी अतिरिक्त स्लीपर कोच, जानें…

WR will add additional sleeper coaches: एनटीपीसी के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़े जाएंगे

मुंबई, 11 जूनः WR will add additional sleeper coaches: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़े जाएंगे। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः-

क्या आपने यह पढ़ा… Mamta targets BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा…

पश्चिम रेलवे निम्नलिखित ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़ेगी…

  1. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल में दो स्लीपर कोच
  2. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल में चार स्लीपर कोच
  3. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद में दो स्लीपर कोच
  4. 15 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद में चार स्लीपर कोच
  5. 13 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर में दो स्लीपर कोच
  6. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस में दो स्लीपर कोच
  7. 13 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20955 सूरत-महुवा में दो स्लीपर कोच
  8. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20956 महुवा-सूरत में दो स्लीपर कोच
  9. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में दो स्लीपर कोच
  10. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में चार स्लीपर कोच
  11. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच
  12. 15 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच
  13. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में दो स्लीपर कोच

WR will add additional sleeper coaches: ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02