Voter Express varanasi

Voter Express: वाराणसी में मतदाता एक्सप्रेस का किया गया स्वागत

Voter Express: यू पी कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हुए कई कार्यक्रम

  • Voter Express: शहर के सभी विश्वविद्यालयों में मतदाता एक्सप्रेस ने युवाओं को किया जागरूक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी 21 जनवरी: Voter Express: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता एक्सप्रेस विभिन्न जनपदों में भेजी जा रही है. इसी कड़ी में वाराणसी जनपद में यूपी कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया।

यू पी कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न जागरूकता गीत और स्लोगन के साथ नारे लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए. इसके पूर्व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप एवं स्वीप आइकॉन अंतरास्ट्रीय एथलिट नीलू मिश्रा ,सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय द्वारा झंडी दिखाकर मतदाता एक्सप्रेस को रवाना किया . एनसीसी के कैडेट्स के साथ विभिन्न नारे एवं स्लोगन लगाते हुए मतदाता एक्सप्रेस, कटिंग मेमोरियल स्कूल पहुंची ।

शहर के विभिन्न न्यूनतम पोलिंग बूथ पर मतदाता एक्सप्रेस जाएगी ताकि वहां के जो मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगों तक संदेश जा सके, जिससे कि 07 मार्च 2022 को होने वाले मतदान में अवश्य हिस्सा ले . मतदाता एक्सप्रेस सम्पूर्णानद संस्कृत यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, नगर निगम, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर इंटर कॉलेज से होते हुए जौनपुर के लिए रवाना हो गयी ।

एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य अधिकतम स्थानों पर जाकर जनता को गीत संगीत के माध्यम से जागरूक करना है . जनपद में हो रहे मतदान दिवस 07 मार्च को लोग मतदान अवश्य करें। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सुभाष मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संयोजन उनकी देखरेख में किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…Varanasi metropolitan plan 2031: वाराणसी महानगर योजना 2031 के ड्राफ्ट पर आम जनता ने दिए सुझाव

Hindi banner 02