0f2683ff 1181 4e1c bc7f a8fff45b08f0

Varanasi metropolitan plan 2031: वाराणसी महानगर योजना 2031 के ड्राफ्ट पर आम जनता ने दिए सुझाव

Varanasi metropolitan plan 2031: प्रकाशित ड्राफ्ट पर सुझाव/आपत्ति देने की अंतिम तिथि 04 फरवरी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 जनवरी: Varanasi metropolitan plan 2031: वाराणसी के सुव्यवस्थित विस्तार हेतु वी डी ए द्वारा बनाई गयी वाराणसी महानगर योजना 2031 (Varanasi metropolitan plan 2031) के प्रकाशित ड्राफ्ट पर आम जनता ने अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज़ कराई हैं। वाराणसी महायोजना 2031 हेतु जहाँ 72 लोगों ने सुझाव दिए हैं वहीं राम नगर-मुगलसराय महायोजना हेतु अभी तक कुल 61 सुझाव और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 (Varanasi metropolitan plan 2031) एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126वीं बैठक दिनांक 28 दिसंबर 2021 को स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुए जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु 04. जनवरी 2022 को प्रकाशित किया गया।

Varanasi

ड्राफ्ट पर आपत्ति और सुझाव देने हेतु अंतिम तिथि 04 जनवरी निर्धारित की गयी है। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 का बोर्ड के द्वारा अनुमोदित ड्राफ्ट प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर उपलब्ध कराया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. New education policy 2020: स्‍त्री शिक्षा को शक्ति प्रदान करती है नई शिक्षा नीतिः प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल

ज्ञातव्य है कि वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को दिनांक 05 जनवरी 2022 से वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय- हेल्पडेस्क पटल, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय रामनगर, नगर पालिका कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उप जिलाधिकारी कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम के सिगरा स्थित कार्यालय में भी प्रदर्शनी के रूप में आमजनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी स्थल पर भी आपत्ति/सुझाव प्राधिकरण के तैनात कार्मिकों को प्राप्त कराये जा सकते है।

उक्त प्रदर्शनी स्थलों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्मिकों की तैनाती की गयी है, जिनसे संपर्क करते हुये वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट के विषय में कोई भी जानकारी प्राप्त करते हुये ड्राफ्ट महायोजना के संबंध में आपत्ति/सुझाव दिनांक 04 फरवरी 2022 प्रदान किये जा सकते हैं।

Hindi banner 02