VDA demolished action

VDA demolished action: अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण ने किया ध्वस्तीकरण कार्रवाई

VDA demolished action: मुगलसराय वार्ड के ग्राम हिनौली में 15 बीघे में विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 नवंबर: VDA demolished action: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध वीडीए द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुग़लसराय वार्ड के ग्राम हिनौली में विकासकर्ता द्वारा 15 बीघे में किये जा रहे अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। अवैध प्लाटिंग करने वालों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने हेतु, प्राधिकरण के तेज तर्रार उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने क्षेत्र को 6 जोन में विभक्त कर दिया है।

प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी हेतु जोनल ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। मुगलसराय-रामनगर जोन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने हेतु, पिछले दिनों पड़ाव चौराहे के पास वीडीए का एक नया जोनल ऑफिस भी खुल गया है। मुगलसराय-रामनगर जोन की जिम्मेदारी हेतु सिंह गौरव जयप्रकाश को जोनल ऑफिसर बनाया गया है।

उपाध्यक्ष गोयल द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की जोन 6 की प्रवर्तन टीम द्वारा मुग़लसराय में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी। मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत पप्पू टाइगर व शकील अहमद कालोनाइजर/विकासकर्ता द्वारा ग्राम हिनौली वार्ड मुगलसराय पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये।

लगभग 15 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की गयी थी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन टीम एवं थाना-मुगलसराय पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त धवतीकरण की कार्रवाई जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश एवं क्षेत्रीय अवर अभियंता संजय तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुई।

वीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने आम जनमानस से अपील की है कि, वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना, किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Jamnagar-vadodara intercity express canceled: जामनगर-वड़ोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस रहेगी रद्द, यहां जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02