Varanasi Development: वाराणसी मे लैंड पूलिंग स्कीम हेतु विकास प्राधिकरण की जन जागरूकता चौपाल एवं बैठक 10 अगस्त को

Varanasi Development: वाराणसी मे उच्च कोटि की आवासीय कॉलोनी विकसित करने हेतु प्रशासन दीर्घ कालीन योजना को मूर्त रुप देने जा रही है

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 अगस्त: Varanasi Development: वाराणसी मे उच्च कोटि की आवासीय कॉलोनी विकसित करने हेतु प्रशासन दीर्घ कालीन योजना को मूर्त रुप देने जा रही है। इसी योजना के क्रियान्वयन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम-आलमपुर, धूसखास, सरेसर, मुस्तफापुर, वसरतिया एवं रेवसा में ‘‘लैण्ड पूलिंग स्कीम’’ के तहत एक उच्च कोटि की आवासीय कॉलोनी विकसित करने के उद्देश्य से दिनांक 10 अगस्त को दोपहर 01.00 बजे ग्राम धूसखास में स्थित जे.एम.पब्किल स्कूल में ग्राम-आलमपुर, धूसखास, सरेसर, मुस्तफापुर, वसरतिया एवं रेवसा में ग्रामवासियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी है।

Varanasi Development: जिसमें समस्त कास्तकारों के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व योजना कन्सलटेन्ट द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में ग्राम-आलमपुर, धूसखास, सरेसर, मुस्तफापुर, वसरतिया एवं रेवसा में ‘‘लैण्ड पूलिंग स्कीम’’ के तहत एक उच्च कोटि की आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी घटना, आतंकियों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी को गोली मारी

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम-आलमपुर, धूसखास, सरेसर, मुस्तफापुर, वसरतिया एवं रेवसा ग्रामवासियों से निवेदन किया गया है कि निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करें तथा अपने बहुमूल्य विचारों को बैठक में प्रस्तुत करें।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें