neeraj chopra welcome

Neeraj Chopra Welcome: सम्मान समारोह में बोले गोल्डन बॉय, यह मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है

Neeraj Chopra Welcome: नीरज ने मंच पर आकर अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं

नई दिल्ली, 09 अगस्तः Neeraj Chopra Welcome: दिल्ली के अशोका होटल में सम्मान समारोह चल रहा है। इस दौरान खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम हैं। मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई देता हूं।

Neeraj Chopra Welcome: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं,, ना सो पाया हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Development: वाराणसी मे लैंड पूलिंग स्कीम हेतु विकास प्राधिकरण की जन जागरूकता चौपाल एवं बैठक 10 अगस्त को

नीरज ने थ्रो पर कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था। इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं। बालों के सवाल पर गोल्डन बॉय ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं। लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे जिसके बाद बाल छोटे करा लिया। यह मेडल मेरा नहीं, बल्कि पूरे देश का मेडल हैं।

देेश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें