Varanasi DEO Meeting With Zonal Magistrate: वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जोनल मजिस्ट्रेट संग समीक्षा बैठक
Varanasi DEO Meeting With Zonal Magistrate: बैठक में अनुपस्थित लोगों की एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 फरवरीः Varanasi DEO Meeting With Zonal Magistrate: वाराणसी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा कमिश्नरी आडिटोरियम में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, जितने लोग अनुपस्थित हैं उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
बैठक में पूर्व के आदेशानुसार वल्नरेबल मैपिंग का निर्देश दिया था, जिसकी समीक्षा में केवल तीन विधानसभा सेवापुरी, वाराणसी दक्षिणी और उत्तरी का डाटा उपलब्ध कराया गया है। अन्य विधानसभाओं की रिपोर्ट भी सभी एआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्नरेबल्टी की श्रेणी में आने वाले बूथों की जानकारी लेते हुए उन कारकों को बताया जिसके आधार पर मतदेय स्थलों को वल्नरेबल धोषित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, पुनः अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलें उनसे बातचीत करें पिछले चुनावों के बारे में अनुभव साझा करें फिर और जानकारियों की रिपोर्ट के साथ आगामी बुधवार को उपस्थित हों.
क्या आपने यह पढ़ा… Varanasi DM Inspected Collectorate Premises: वाराणसी के जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रट परिसर का किया निरीक्षण