student attack in

Student heart attack in exam: अहमदाबाद में चालू बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 के छात्र को दिल का दौरा पडने से हुई मौत

Student heart attack in exam: छात्र राखियाल के सेठ सीएल स्कूल में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दे रहा था

रिपोर्टः प्रीति साहू
अहमदाबाद, 28 मार्च:
Student heart attack in exam: आज कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था लेकिन एक घटना अहमदाबाद के राखियाल के सेठ सीएल स्कूल में हुई बोर्ड की चालू परीक्षा के दौरान 12वीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र एसजी पटेल हाई स्कूल गोमतीपुर में पढ़ता था।

अमन आरिफ शेख नाम का एक छात्र राखियाल के सेठ सीएल स्कूल में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दे रहा था, इस दौरान उसे चालू परीक्षा के दौरान दिल का दौरा पड़ा। पहले अचानक उल्टी शुरू हुई और बाद में सीने में दर्द हुआ। घटना के वक्त कक्षा में बैठे छात्र और शिक्षक डरे हुए थे।

क्या आपने यह पढ़ा…33rd All India Convocation Concluded: राष्ट्रभाषा प्रचार समिति का 33वां अखिल भारतीय दीक्षान्त समारोह संपन्न

अमन आरिफ शेख को शारदाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन इलाज के बाद छात्र की मौत हो गई। अस्पताल द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्र को हाई बीपी के कारण दिल का दौरा पड़ा था और बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे बचाया नहीं जा सका।

Hindi banner 02