Corona Varrient 1

Student Corona Positive: मुंबई के इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 22 बच्चे पाये गए कोरोना संक्रमित

मुंबई, 26 अगस्तः Student Corona Positive देश में अभी कोरोना पूरी तरह से काबू में नहीं आया हैं। केरल और महाराष्ट्र में मामले काबू से बाहर हैं। इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक 95 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें से 22 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। घटना के बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया हैं।

महाराष्ट्र में पिछले पांच दिनों के भीतर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ हैं। बुधवार को राज्य में 5,031 नए मामले सामने आए और 216 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले संक्रमितों की संख्या पांच हजार से कम आ रही थी। मामलों में आ रही कमी से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Taliban Next Home: तालिबान ने इस देश को बताया अपना दूसरा घर, कहा- अब अफगानिस्तान में शांति

राज्य में अब तक 50,183 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें