Taliban 1

Taliban Next Home: तालिबान ने इस देश को बताया अपना दूसरा घर, कहा- अब अफगानिस्तान में शांति

Taliban Next Home: तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान को अपना दूसरा घर मानता हैं

नई दिल्ली, 26 अगस्तः Taliban Next Home: पाकिस्तान भले ही आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात को नकारता है, किंतु आतंकियों को पनाह देने की उसकी पोल खुल गई हैं। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की जमीन आतंकियों के लिए सुरक्षित हैं। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान को अपना दूसरा घर मानता हैं और अफगानिस्तान की धरती पर ऐसी किसी भी गतिविध की अनुमति नहीं देगा जो पाकिस्तान के हितों के खिलाफ हो।

उन्होंने इससे पहले भारत को अहम मुल्क करार देते हुए अच्छे रिश्ते बनाने की इच्छा जताई हैं। मुजाहिद ने कहा कि हमने शांति और सामान्य स्थिति बहाल करते हुए सभी क्षेत्रों को नियंत्रण कर लिया हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल समेत अन्य शहरों की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही हैं।

क्या आपनेे यह पढ़ा.. IND VS ENG 3rd Test 2nd Day: शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, इंग्लैंड का स्कोर 141/1

उन्होंने आगे कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन 9/11 के हमलों में शामिल था। मुजाहिद ने कहा कि 20 साल के युद्ध के बाद भी कोई सबूत मौजूद नहीं है। तालिबान की वापसी के बाद आतंकी संगठन अलकायदा के फिर उभरने का खतरा मंडराने लगा हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें