swati singh

state Minister swati singh: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह अशक्त गृह महिला दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया।

state Minister swati singh: उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह ने राजकीय बाल गृह (बालक) एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), रामनगर तथा राजकीय बृद्ध एवं अशक्त गृह महिला दुर्गाकुंड का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 अगस्त: state Minister swati singh: उत्तर प्रदेश की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह सोमवार को राजकीय बाल गृह (बालक) एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), रामनगर तथा राजकीय बृद्ध एवं अशक्त गृह महिला दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें…..Railway Rule: क्या आरएसी सीट मिलने पर यात्रा न करें तो आईआरसीटीसी वापस करेगी पैसे, जानें रेलवे के नियम

मंत्री ने राजकीय बाल गृह (बालक) एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), रामनगर के निरीक्षण के दौरान कौशल विकास कार्यक्रम पर विशेष ध्यान रखे जाने पर जोर देते हुए बच्चों के रहन-सहन एवं खान पान व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

राजकीय बृद्ध एवं अशक्त गृह महिला दुर्गाकुंड के निरीक्षण के दौरान मंत्री स्वाति सिंह (state Minister swati singh) ने वृद्धाश्रम में घूम-घूम कर व्यवस्थाओ को देखा एवं वृद्धाश्रम में रह रही माताओँ से भी वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा।