Rudraksha Mukut

Rudraksha Mukut: काशी से दिल्ली गो प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा हेतु गोभक्त हुए रवाना

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 मार्चः
Rudraksha Mukut: काशी विश्वनाथ मंदिर महंत परिवार के सदस्य ज्योति शंकर त्रिपाठी द्वारा प्रदत्त रुद्राक्ष मुकुट ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती महाराज को समर्पित होगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Rajesh Bansal: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश बंसल को मिला पेटेंट

रुद्राक्ष मुकुट केदारघाट स्थित श्रीगौरीकेदारेश्वर महादेव को वैदिक मंत्रोच्चार व पंचोपचार के साथ ब्रह्मचारी परमात्मानंद, डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी संजय पांडेय, अधिवक्ता रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरि, सुनील शुक्ला, पं सदानंद तिवारी आदि के अगुवाई में चढ़ाया गया। अनन्तर गौरीकेदारेश्वर महादेव को चढ़ाया रुद्राक्ष मुकुट लेकर समस्त भक्तजन श्रीविद्यामठ पहुँचकर गुरुगद्दी का दर्शन किया।

शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि ज्ञातव्य है कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती 14 मार्च से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु वृंदावन गोवर्धन पर्वत से दिल्ली में उस स्थल तक नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं, जहां धर्मसम्राट करपात्री महाराज के नेतृत्व में 1966 में आंदोलनरत गो भक्त संतों पर गोलियां चली थीं।

28 मार्च को नई दिल्ली मे जगदगुरु शंकराचार्य महाराज को वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरि व अधिवक्ता विनोद पाण्डेय के नेतृत्व में गौरीकेदारेश्वर महादेव को चढ़ाया उक्त रुद्राक्ष मुकुट समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर शंकराचार्य महाराज को काशी पधारने हेतु प्रार्थना कर न्योता दिया जाएगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें