Varanasi webinar

Research Process in Varanasi: वाराणसी में शोध प्रक्रिया पर 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Research Process in Varanasi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार के वाईस चांसलर प्रोफेसर हरीश चंद्र राठौर ने शोध के विभिन्न आयामों से विद्यार्थियों को कराया अवगत

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 मार्च:
Research Process in Varanasi: समाज के विकास में शोध का विशेष महत्व होता है. गुणवत्ता पूर्ण शोध देश और समाज के उन्नति में सहायक होते हैँ. गुणवत्ता पूर्ण शोध हेतु शोधार्थियों में जबरदस्त ललक होनी चाहिए . उक्त विचार प्रोफेसर हरीश चंद्र राठौर , वाईस चांसलर , सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार ने, वसंत महिला महाविद्यालय में शोध प्रक्रिया पर आयोजित छ : दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किया .

इस कार्यशाला (Research Process in Varanasi) में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर राठौर ने कहा कि , शोध के विभिन्न आयामों से विद्यार्थियों को अवगत कराना आवश्यक है. कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरीश चंद्र राठौर , वाईस चांसलर , सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार ने अपने लंबे शोध के अनुभवों को साझा करते हुवे शोध के विभिन्न बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कई उदहारणों के माध्यम से शोधार्थी में शोध के प्रति निष्ठा के महत्व को समझाया।

यह भी पढ़ें:-Yogi Adityanath created history: शानदार जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बोले…

इस अवसर पर (Research Process in Varanasi) डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा , विभागध्यक्ष, शिक्षा विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने तकनीकी सत्र में शोध प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की. आपने प्रतिभागियों के साथ संबाद कर उनके शोध संबंधित जिज्ञासा को भी शांत किया। प्रारम्भ में प्रोफेसर अलका सिंह, प्रधानाचार्या, वसंत महिला महाविद्यालय ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरीशचन्द राठौर का स्वागत किया . डॉ जय सिंह द्वारा प्रतिभागी सभी शोधार्थियों को कार्यशाला के विषय पर धारणा नोट प्रस्तुत किया गया । कार्यशाला का सफल संचालन डॉ अमृता कात्यायनी ने किया. अंत में डॉ मीनाक्षी बिस्वाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Hindi banner 02