Varanasi house QR code

QR codes on buildings: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे सभी भवनों पर लगेंगे क्यू आर कोड

QR codes on buildings: नगर के सभी भवनों में लगने वाले निःशुल्क क्यू0आर0 कोड को महापौर ने विमोचन कर किया शुभारम्भ

  • नगर के सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगने वाला वाराणसी बना प्रदेश का पहला नगर निगम
  • घर बैठे जमा करें अपने भवन का समस्त कर एवं होगी कूड़ा उठान की निगरानी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मार्च:
QR codes on buildings: नगर निगम वाराणसी ने सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने हेतु बुधवार को शुभारम्भ किया. महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के मीटिंग सभागार में क्यू0आर0 कोड का विमोचन कर इस कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

महापौर के द्वारा वाराणसी नगर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुये नगर के सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल के द्वारा एक्सीस बैंक के सहयोग से क्यू0आर0 कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। एक्सीस बैंक के द्वारा नगर निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में निःशुल्क क्यू0आर0 कोड लगाया जायेगा. इसके लिए भवन स्वामियों से कोई शुल्क नही लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- Free Aadhar Update: आधार अपडेट करवाने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक फ्री में उठाएं लाभ

इस क्यू0आर0 कोड(QR codes on buildings) के माध्यम से भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर/ जलकर/ सीवरकर घर बैठे जमा कर सकता है। उक्त के अतिरिक्त क्यू0आर0 कोड में डोर अू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं दैनिक उपस्थिति की भी मानिटरिंग की जायेगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी के द्वारा क्यू0आर0 कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा, जिससे यह ज्ञांत होगा कि इस घर से कूडे का उठान किया गया है।

नगर निगम, वाराणसी क्यू0आर0 कोड (QR codes on buildings) लगाये जाने वाला प्रदेश का प्रथम नगर निगम बना है। क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारम्भ की जायेगी। एक्सीस बैंक के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि तत्काल सभी भवनों क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड लगा दिया जाय।

उद्घाटन के अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, एक्सीस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश, सर्किल हेड मधुदीप राय, क्लस्टर हेड चन्द्रप्रकाश सिंह, ब्रांच मैनेजर अरविन्द वर्मा, बिजनेस रिलेशन अधिकारी आशतोष मिश्र उपस्थित थे.

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें