train passenger

Rajkot-Lalkuan Holi Special Train: पश्चिम रेलवे राजकोट-लालकुआं के बीच चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन

राजकोट, 13 मार्चः Rajkot-Lalkuan Holi Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से राजकोट-लालकुआं के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं होली स्पेशल (4 फेरे)

ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल सोमवार 25 मार्च और 01 अप्रैल को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल रविवार 24 मार्च और 31 मार्च को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Nadiad Station Train Stoppage: नडियाद स्टेशन पर ट्रेन को प्रदान किया गया अतिरिक्त स्टोपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शूकर, बदायूँ, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजी पुरा, बहेरी और किच्छा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 05046 की बुकिंग 14 मार्च से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।

ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें