Nadiad Station

Nadiad Station Train Stoppage: नडियाद स्टेशन पर ट्रेन को प्रदान किया गया अतिरिक्त स्टोपेज

वड़ोदरा, 13 मार्चः Nadiad Station Train Stoppage: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल के नडियाद स्टेशन पर ट्रेनों को अतिरिक्त स्टोपेज (Nadiad Station Train Stoppage) प्रदान किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफ़ास्ट, 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 19435/19436 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस एवं 16733/16734 रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस, 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा (टी) गरीब रथ एक्सप्रेस, 69116(09274) अहमदाबाद-आणंद मेमू को नडियाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा (टी) गरीब रथ एक्सप्रेस नडियाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 15 मार्च से रात 01:29 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 01:31 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. अहमदाबाद से 13 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 69116 (09274) अहमदाबाद-आणंद मेमू नडियाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 14 मार्च से रात 00:58 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 00:59 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गांधीधाम से 18 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस नडियाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 19 मार्च से रात 00:07 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 00:09 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. अहमदाबाद से 13 मार्च से और बरौनी से 13 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को नडियाद स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव प्रधान किया गया है। ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस रात 01:14 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 01:16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रैन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 मार्च से सुबह 10:39 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 10:41 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. अहमदाबाद से 14 मार्च से और आसनसोल से 16 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19435/19436 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस को नडियाद स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव प्रधान किया गया है। ट्रेन संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस रात 01:14 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 01:16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रैन संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 मार्च से सुबह 10:39 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 0:41 बजे प्रस्थान करेगी।
  6. रामेश्‍वर से 15 मार्च से और ओखा से 19 मार्च से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 16733/16734 रामेश्‍वर-ओखा एक्सप्रेस को नडियाद स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव प्रधान किया गया है। ट्रेन संख्या 16733 रामेश्‍वर-ओखा एक्सप्रेस 17 मार्च से रात 23:25 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 23:27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रैन संख्या 16734 ओखा-रामेश्‍वर एक्सप्रेस 19 मार्च से शाम 18:31 बजे नडियाद स्टेशन पहुंचेगी और 18:33 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.wr.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें