Holi speshal train

WR Holi Special Trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी आठ जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा विवरण…

अहमदाबाद, 13 मार्चः WR Holi Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा इस होली त्‍योहार के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्‍या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [04 फेरे]

ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार 22 और 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 23 और 30 मार्च को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़ जं., अजमेर, फुलेरा, रिंगस, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2.ट्रेन संख्‍या 09047/09048 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09047 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल सोमवार 18 और 25 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09048 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल मंगलवार 19 और 26 मार्च को इंदौर से 21.20 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।

3.ट्रेन संख्‍या 09029/09030 वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन [4 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09029 वलसाड-खातीपुरा सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार 21 मार्च और 28 मार्च को वलसाड से 02.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 19:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्‍या 09030 खातीपुरा-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार 21 मार्च और 28 मार्च को खातीपुरा से 20.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और शुक्रवार को 13:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा जं., पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

4.ट्रेन संख्‍या 09033/09034 उधना-बरौनी जं. विशेष ट्रेन [4 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09033 उधना-बरौनी जं. स्पेशल बुधवार को उधना से 18.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और तीसरे दिन अर्थात शुक्रवार को 04.30 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 और 27 मार्च को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09034 बरौनी जं.-उधना स्पेशल शुक्रवार को बरौनी जं. से 09.25 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 और 29 मार्च को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जं., मैहर, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. और पटना जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

5.ट्रेन संख्‍या 09091/09092 वलसाड-हिसार (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09091 वलसाड-हिसार स्पेशल शनिवार 23 मार्च को वलसाड से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 हिसार-वलसाड स्पेशल रविवार 24 मार्च को हिसार से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे हिसार पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Free Aadhar Update: आधार अपडेट करवाने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक फ्री में उठाएं लाभ

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस जं., नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी जं. और भिवानी जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल होंगे।

6.ट्रेन संख्‍या 09013/09014 उधना-मालदा टाउन स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल गुरुवार 21 और 28 मार्च को उधना से 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 22.00 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल शनिवार 23 और 30 मार्च को मालदा टाउन से 09.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगाँव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

7.ट्रेन संख्‍या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं होली स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल सोमवार 25 मार्च और 01 अप्रैल को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल रविवार 24 मार्च और 31 मार्च को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर जं., सुरेंद्रनगर, महेसाणा जं., पाटन, भीलड़ी जं., धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर जं., गोटन, मेड़ता रोड जं., डेगाना जं., मकराना जं., कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर जं., दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शूकर, बदायूँ, बरेली जं., बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजी पुरा, बहेरी और किच्छा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

8.ट्रेन संख्‍या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा स्पेशल [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल शुक्रवार 15, 22 और 29 मार्च को इंदौर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल रविवार 17, 24 और 31 मार्च को हावड़ा से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल के फेरे में विस्‍तार

ट्रेन संख्‍या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल को 27 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09040 जयनगर-उधना स्पेशल को 29 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें