Abu 6

Pulse Polio meeting in abu: माउंट आबू में पल्स पोलियो को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक

Pulse Polio meeting in abu: पल्स पोलियो महाअभियान की पूर्व तैयारी व कार्यक्रम की दी जानकारी

माउंट आबू, 24 फरवरीः Pulse Polio meeting in abu: माउंट आबू में पल्स पोलियो महाअभियान की पूर्व तैयारी को लेकर गुरूवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक (Pulse Polio meeting in abu) स्वास्थ्य भवन सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 27 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो महाअभियान को माइक्रोप्लानिंग के हिसाब से काम करते हुए सफल बनाएं।

उन्होंने बताया की पल्स पोलियो महाअभियान की प्रभावी ढंग से आयोजित करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया की पल्स पोलियो महाअभियान 27 फरवरी, 2022 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 27 फरवरी को फिक्स बूथ पर तथा 28 फरवरी व एक मार्च को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… Nusrat jahan bikini photos: नुसरत जहां ने फ्लॉन्ट किया बिकिनी, तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, जिले के बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल से डॉ. मुकेश कुमार मीना, जिला आई ई सी समन्वयक दिलावर खां, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, महिला एवं बाल विकास से मंजुला खत्री के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Hindi banner 02