Varanasi help rashi

Prime Minister’s Housing Scheme: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाखों लाभार्थियों को करोड़ों रुपए डिजिटली ट्रांसफर किए

Prime Minister’s Housing Scheme: वाराणसी के 2550 लाभार्थियों के खाते में 15 करोड़ 71 लाख रुपये आवास योजना के पहुंचे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 अगस्तः Prime Minister’s Housing Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रदेश के 2 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 रुपए डिजिटली अंतरण किए। जिसमें वाराणसी के 2550 लाभार्थियों को 15 करोड़ 71 लाख रुपया उनके खातों में अंतरण हुआ। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में वाराणसी की लाभार्थी शीला देवी से वार्ता की।

Prime Minister’s Housing Scheme: मुख्यमंत्री के पूछने पर शीला ने बताया कि वह फल-सब्जी का ठेला लगाती है। पहले उन्हें स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये मिला था, जिसे चुका दिया है। अब फिर 20 हजार रुपये ऋण मिला है। अच्छे से काम चल रहा है, प्रतिदिन 250 से 300 रुपये बचत हो जाती है। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीला से कहा कि आपने बिजनेस का मॉडल अपना लिया है। स्वावलंबन की जिंदगी जी रही हैं। आप अन्य लोगों के लिए आदर्श बन सकती हैं। अपनी तरह आसपास के लोगों को भी जोड़ें।

Prime Minister’s Housing Scheme: शीला ने बताया कि उन्हें अन्य योजनाओं यथा-जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जन धन योजना, राशन कार्ड, आवास योजना का लाभ मिला है। फल सब्जी विक्रय में डिजिटल पेमेंट लेती हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासी सौभाग्यशाली हैं कि उनके द्वारा चुने गए सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और इसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है।

आयुक्त सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी सरिता, लालमणि, फुल कुमारी, नैना, लीलावती, हीरावती, शांति, राजकुमारी, रश्मि तथा स्वनिधि योजना के लाभार्थी शीला, सुभाष कुमार, माधुरी देवी, मीरा, शशि भूषण, अरविंद, नूर मोहम्मद व शशि को प्रमाण पत्र वितरित किए।

क्या आपने यह पढ़ा.. Vinod Kumar Medal: विनोद कुमार को नहीं दिया जाएगा जीता हुआ कांस्य पदक, जानें क्या है मामला

वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 31372 वेंडरों/ठेले/फुटपाथ के दुकान विक्रेताओं को लाभान्वित किया जा चुका है। जो लक्ष्य का 101.49 फीसदी हैं। सभी को 10-10 हजार रुपये ऋण दिया जा चुका है। ऋण की अदायगी करने वाले लाभार्थियों को जो इच्छुक हैं दोबारा 20 हजार रुपये ऋण देने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ऐसे 15 लोगों को 20-20 हजार रुपए दिया भी जा चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल चिन्हित पात्र व्यक्ति 18133 लोगों को आवास स्वीकृत होकर प्रथम किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिसमें 17726 लोगों को द्वितीय 15762 लाभार्थियों को तीसरी किस्त भी दी जा चुकी है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि स्वनिधि योजना में कोई वेंडर/ठेलेवाला छूटा हो तो अभी भी आवेदन करें उसे लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ठेले वालों से बनारसी खान-पान कचोरी, जलेबी, चाट, पकौड़ी को बढ़ावा देने पर बल दिया।

बनारसी व्यंजन देश-विदेश में प्रसिद्ध है उन्हें बढ़ाया जाए। ताकि स्थानीय पर्यटक, आगंतुक, श्रद्धालु इसका आनंद लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त, पीओ डूडा जया सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक व काफी संख्या में आवास योजना व स्वनिधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें