Polling workers: वाराणसी में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को मिली चेतावनी

Polling workers: अनुपस्थित मतदान कार्मिक 02 मार्च तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा होगी एफआईआर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 फ़रवरी:
Polling workers: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले लोगों को आयोग की ओर से कड़ी चेतावनी दी गयी है. आयोग की तरफ से इन अनुपस्थित कर्मियों को 2 मार्च को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहने का शख्त आदेश दिया .

रविवार को उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 3 पीठासीन, 01 प्रथम मतदान, 01 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी, रानी मुरार इंटर कॉलेज में 02 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 01 द्वितीय मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 03 पीठासीन, 01 प्रथम मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 08 पीठासीन, 04 प्रथम मतदान, 08 द्वितीय मतदान एवं 07 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

Yamuna river cleaning project: यमुना को प्रदूषित करने वाले नाले यदि साफ हो जाएं तो यमुना अपने आप साफ हो जाएगी: सत्येंद्र जैन

इसी प्रकार द्वितीय पाली में उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 01 पीठासीन, 03 प्रथम मतदान, 02 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी, रानी मुरार इंटर कॉलेज में 04 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 02 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 04 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 03 द्वितीय मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 09 पीठासीन, 07 प्रथम मतदान, 07 द्वितीय मतदान एवं 08 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 19, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में 17 तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 22 सहित कुल 58 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल 3040 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में 2982 कार्मिक उपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कार्मिक 02 मार्च, 2022 तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।

Hindi banner 02