PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi

PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi: वाराणसी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की बैठक संपन्न

PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi: जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त उद्योग, खंड विकास अधिकारियो तथा नगर निगम के अधिकारी के अलावा नामित सदस्य रहे उपस्थित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 जनवरीः PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi: वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक (PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi) कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक योजना में कुल 14228 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमे से प्रथम चरण में 4825 आवेदन सत्यापन पश्चात अनुशंसित किए गए हैं, जिनको द्वितीय चरण में सत्यापन पश्चात अग्रसारित किया जाना है।

अध्यक्ष द्वारा समस्त विकास खंड में ग्राम प्रधान के आन बोर्डिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 2 दिन के अंदर ऑन बोर्डिंग से अवशेष ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के पोर्टल पर ऑन बोर्ड कराना सुनिश्चित करें।

विकासखंड वार ग्राम प्रधान द्वारा किए गए सत्यापन के सापेक्ष विकासखंड अधिकारी द्वारा प्रति सत्यापन (क्रॉस वेरिफिकेशन) कराए जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी दो दिवस के अंदर प्रथम चरण में सत्यापित आवेदनों के सापेक्ष प्रति सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने तथा ग्राम प्रधान के स्तर से भी सत्यापन कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि, प्रति सत्यापन से पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा अनिवार्य रूप से सत्यापन एवम् ग्राम सचिव के स्तर से प्रति सत्यापन के कार्य को गंभीरता पूर्वक किया जाए। प्रति सत्यापन के कार्य की अंतिम जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी। समस्त खंड विकास अधिकारी को पात्र/अपात्र किए गए आवेदकों की स्पष्ट सूची समिति को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

नगरीय क्षेत्र में और भी आवेदन कराने हेतु विशेष कर नाव बनाने वाले, मोची ट्रेड आदि के लिए आवेदन कराने तथा नियमानुसार सत्यापन कराने हेतु नगर निगम के योजना प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। विश्वकर्मा मित्र को चिन्हित कर उनके माध्यम से भी आवेदन कराने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए नामित विशेषज्ञ हंसराज विश्वकर्मा, (सदस्य, विधान परिषद) द्वारा समस्त पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने तथा प्रधानमंत्री के मंशा अनुरूप योजना को क्रियान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में नामित विशेषज्ञ 1.हंसराज विश्वकर्मा (सदस्य विधान परिषद) 2. विद्यासागर राय, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी
उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, अपर नगर आयुक्त- तृतीय, जोनल अधिकारी/प्रतिनिधि, नगर निगम, वाराणसी जिला पंचायती राज अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, सहायक निदेशक एमएसएमई, भारत सरकार, समस्त खंड विकास अधिकारी/प्रतिनिधि, कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि, जिला परियोजना प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा… Jamnagar-Vadodara Intercity Express: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित नहीं होंगी, जानिए पूरी डिटेल

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें