Workshop on Graphs in BHU

Workshop on Graphs in BHU: बीएचयू के फाइन आर्ट्स फैकल्टी में रेखांकन पर कार्यशाला संपन्न

Workshop on Graphs in BHU: व्यावहारिक कला विभाग मे चर्चित चित्रकार दिलीप चौबे ने भावी कलाकारों को दिये उपयोगी टिप्स

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 जनवरीः Workshop on Graphs in BHU: व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में मंगलवार को एक दिवसीय “इलस्ट्रेशन (रेखाकंन)” कार्यशाला (Workshop on Graphs in BHU) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन संकाय प्रमुख तथा मुख्य अतिथि डॉ. उत्तमा दीक्षित ने मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला के मेंटर चर्चित चित्रकार दिलीप चौबे थे।

चौबे इसी फैकल्टी के पूर्व छात्र (गोल्ड मेडलिस्ट) रहे हैं। आपने प्रोफेसर के रूप में अमेरिकन तकनीकी विश्वविद्यालय-डिजीपेन में 20 साल तक अध्यापन एवं प्रशिक्षण में संलग्न रहे। वर्तमान में आप भारत के विभिन्न कॉलेजेस एवं कला संकायों में कार्यशाला एवं व्याख्यान के तहत, रेखांकन के विभिन्न आयामों… कैरेक्टर डिजाइन, कॉमिक डिजाइन, टॉय डिजाइन तथा डिजाइन के तहत महाभारत एवं रामायण आधारित चरित्रों के ऊपर, नये तरीके से कार्य के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहें हैं।

कार्यशाला के दौरान आपने इलस्ट्रेशन के माध्यम से कैरेक्टर डिजाइन, कॉमिक डिजाइन, टॉय डिजाइन तथा डिजाइन इत्यादि के बारें में विस्तार से बताया। कार्यशाला के अंतर्गत एक दिवसीय प्रदर्शनी का भी आयोजन, दृश्य कला संकाय स्थित महामना कला विधिका में किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ. मनीष अरोड़ा- समन्वयक एवं डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, सह-समन्वयक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संकाय के अध्यापकगण डॉ शान्ति स्वरूप सिन्हा, डॉ महेश सिंह, सुरेश कुमार, डॉ सुरेश जांगीड, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता एवं व्यवहारिक कला विभाग के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Vishwakarma Yojana Meeting in Varanasi: वाराणसी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की बैठक संपन्न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें