Pandit Deendayal Upadhyay: वाराणसी मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जीवनी पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस का शुभारम्भ

Pandit Deendayal Upadhyay: पं. दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति मे पड़ाव चौराहा पर बना है भव्य स्मारक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 अगस्त: Pandit Deendayal Upadhyay: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी मे पर्यटकों के लिए एक विशेष वर्चुअल अनुभव की शुरुआत आज की गयी। एकात्म मानवता वाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस का विधिवत शुभारंभ पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर आज प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नील कंठ तिवारी ने किया।

Pandit Deendayal Upadhyay: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित और सुसज्जित पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस का शुभारंम करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि महान राष्ट्र भक्त और एकात्म मानवता वाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अपना सम्पूर्ण जीवन सशक्त भारत के निर्माण मे समर्पित कर दिया। माँ भारती के अमर सपूत पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मृति मे बने इस भव्य स्मारक मे एक और नगीना आज जुड़ गया।

Pandit Deendayal Upadhyay

Pandit Deendayal Upadhyay: पंडित दीन दयाल जी के जीवनी पर आधारित इस वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस के शुभारंम होने से नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण हेतु सकारात्मक प्रेरणा मिलेगी। डॉ तिवारी ने स्वयं डिजिटल तकनीक के माध्यम से वर्चुअल रियलिटी का अनुभव लिया तथा वी डी ए के इस नवीन पहल पर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह स्मृति स्थल 3.64 हेक्टेयर क्षेत्र मे विस्तारित है। गत वर्ष 16 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस स्थल के निर्माण मे लगभग 42 करोड़ की धनराशि खर्च हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Study Of Patriotism: हमने 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई, अब दिल्ली के स्कूलों में होगी देशभक्ति की पढ़ाई- अरविंद केजरीवाल

पर्यटन मंत्री का स्वागत करते हुए विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने कहा कि, पड़ाव चौराहे पर विकसित किये गए पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, देशी विदेशी पर्यटकों को तो आकर्षित करेगा ही, साथ ही आम जनमानस को पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन एवं जीवन दर्शन के एकात्म मानवता वाद के सिद्धान्त को अधिक सुगम एवं प्रभावी तरीके से समझने मे मदद करेगा।

वर्चुअल रियल्टी एक्सपीरियंस के शुभारंम कार्यक्रम मे पर्यटन मंत्री ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के सचिव सुनील वर्मा, नगर नियोजक मनोज कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जन सामान्य गण उपस्थित थे।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें