kumbh haridwar edited

Mahakumbh: महाकुंभ बना कोरोना का बड़ा ठिकाना, दो दिन में 1000 श्रद्धालु संक्रमित

Mahakumbh: यहां सोशियल डिस्टैंसिंग का पालन करवाना बहुत ही मुश्किुल नजर आ रहा है।


अहमदाबाद, 14 अप्रैल: Mahakumbh: देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है वहीं उत्तराखंड में लापरवाह प्रशासन ने कुंभ मेला का आयोजन किया है। हरिद्वार में कुभ मेला में शामिल हुए दो दिन में 1 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाये गये है। पूरे उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण अब फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 1925 करोना के मामले सामने आये है। बता दे कि एक महीने तक चलने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले है।

Whatsapp Join Banner Eng

दो दिन पहले अमावश्या केो शाही स्ना के मौके पर करीब एक लाख से ज्यादा साधु बाबा और श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई थी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं से दवाई और कड़ाई का पालन करने के जगह-जगह पोस्टर देखने को मिल रहे है और नियमों के बारे ममें भी हर घाट पर प्रशासन द्वारा समझाया जा रहा है। इसके बावजूद किसी तरह के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। यहां सोशियल डिस्टैंसिंग का पालन करवाना बहुत ही मुश्किुल नजर आ रहा है।

ADVT Dental Titanium

यह भी पढ़े….Corona: देश में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में 2 लाख के करीब नये मामले, एक हजार से ज्यादा मौते