Bundelkhand

Kavya Goshthi: मंजुल मयंक स्मृति दिवस के अवसर पर हमीरपुर में काव्य गोष्ठी का आयोजन

Kavya Goshthi: संस्था के अध्यक्ष बद्री प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में सरस काव्य पाठ किया गया

हमीरपुर, 01 अक्टूबरः Kavya Goshthi: 30 सितंबर को बुंदेलखंड अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में कवि स्वर्गीय मंजुल मयंक स्मृति दिवस के अवसर पर हमीरपुर रैन बसेरा में स्थापित प्रतिमा पर अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राजेश सचान दयाशंकर द्विवेदी लखन लाल जोशी इत्यादि गणमान्य ने पुष्पांजलि देकर कवइ मंजुल मयंक को याद किया।

तत्पश्चात सायं काल में बलदाऊ मंदिर हमीरपुर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर संस्था के अध्यक्ष बद्री प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में सरस काव्य पाठ किया गया।

इस अवसर पर प्रेमपाल द्विवेदी, रेवती रमन पाठक, राजेश कुमार मिश्रा, अर्पित दीक्षित सागर, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, हरिराम निरपेक्ष, पुष्पेंद्र गुप्ता, देवीदीन अविनाशी, आशीष बादल, राम प्रसाद दीक्षित, बद्री प्रसाद द्विवेदी एवं अंशुमान पाठक ने सरस काव्य पाठ किया।

संस्था के संस्थापक नारायण प्रसाद रसिक द्वारा सब का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस अवसर पर दयाशंकर द्विवेदी उमाशंकर द्विवेदी विष्णु कुमार खरे इत्यादि श्रोता भी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR Scrap income: मध्य रेल ने वित्त वर्ष में स्क्रैप डिस्पोजल से करोड़ों का राजस्व अर्जित किया, जानें…

Hindi banner 02