Railway 5

Inauguration national flags of alirajpur station: सांसदों द्वारा अलीराजपुर एवं छोटाउदेपुर स्टेशनों के स्मारकीय राष्ट्रध्वजों का लोकार्पण

Inauguration national flags of alirajpur station: वडोदरा डिवीजन के अलीराजपुर एवं छोटाउदेपुर स्टेशनों पर नवस्थापित राष्ट्रीय ध्वजों का सांसदों द्वारा लोकार्पण किया गया

वड़ोदरा, 13 अगस्तः Inauguration national flags of alirajpur station: पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन के अलीराजपुर एवं छोटाउदेपुर स्टेशनों पर नवस्थापित राष्ट्रीय ध्वजों (मॉन्यूमेंटल फ्लैग) का सांसदों द्वारा लोकार्पण किया गया। अलीराजपुर में सांसद गुमान सिंह डामोर ने तथा छोटाउदेपुर में सांसद गीताबेन राठवा ने समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वडोदरा मंडल के एडीआरएम शिव चरण बैरवा, रेल अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं रेल यात्री भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसदो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस मॉन्यूमेंटल फ्लैग के लगाये जाने से रेलवे स्टेशनों तथा शहर का गौरव बढ़ेगा तथा यह स्थानीय नागरिकों व रेल यात्रियों में राष्ट्रप्रेम की अटूट भावना, श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीक बनेगा। उल्लेखनीय है कि यह स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज चोबीस घंटे फहरायेगा जिससे आसपास के क्षेत्र व रेल परिसर का सौंदर्य भी बढ़ेगा।

सांसद गुमान सिंह डामोर ने अलीराजपुर स्टेशन से ट्रेन नंबर 09164 (मूल ट्रेन 59118) अलीराजपुर- प्रतापनगर पैसेंजर जो कोरोना काल से बंद की गई थी को प्रस्थान संकेत दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन मार्ग में सभी स्थानों पर रुकेगी। 14 अगस्त से यह ट्रेन अपने नियमित शेड्यूल्ड के अनुसार चलेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nukkad natak in varanasi: वाराणसी में जागरूकता हेतु हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Hindi banner 02