Hajra couple merged in panchatatva

Hajra couple merged in panchatatva: पंचतत्व में विलीन हुए हाजरा दंपत्ति….

Hajra couple merged in panchatatva: अंतिम विदाई के लिए जुटे लोगों की आंखें भरी हुई थी

रिपोर्टः शैलेश रावल

धनबाद, 29 जनवरीः Hajra couple merged in panchatatva: आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल अग्निकांड में मृत डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा व भांजा सोहम को रविवार को नम आंखों से विदाई दी गई। सुबह 11:30 बजे डॉक्टर दंपती समेत तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय पूरा माहौल गमगीन हो गया। अंतिम विदाई के लिए जुटे लोगों की आंखें भरी हुई थी।

बेटी प्रेरणा हाजरा, बेटा आयुष हाजरा मायूसी व डबडबाई आंखों से माता पिता के शव को एक टक देखे जा रहे थे। बेटी प्रेरणा माता पिता के शव को देखकर कई बार मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी थी। इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। इसी गमगीन माहौल में शव यात्रा शुरू हुई। जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ शहर के नामचीन डॉक्टर व भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

तीनों शव का अंतिम संस्कार बस्ताकोला गौशाला में एक साथ किया गया। आयुष हाजरा ने सभी चिता को मुखाग्नि दी। बस्ताकोला गौशाला में समाजसेवी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार अग्रवाल, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सत्यदेव पाठक, डॉ राजीव अग्रवाल, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ एके सिंह, डॉ मनजीत सिंह, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह, कमल त्रिवेदी, जिटा महासचिव राजीव शर्मा, संजीव बियोत्रा, राजेश पारकरिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train canceled news: साबरमती-महेसाणा और महेसाणा-आबूरोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेगी, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02