Gujarat monkey terror: गुजरात में बढ़ा बंदरों का आतंक, एक बच्चे की हुई मौत

Gujarat monkey terror: घटना में पांच महीने के बच्चे की हुई मौत

अहमदाबाद, 21 दिसंबरः Gujarat monkey terror: आजकल गुजरात में बंदरों ने आतंक मचा रखा हैं। यहां गुजरात के आणंद जिलेे में बंदर के आतंक की ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं। जहां एक बच्चे की मौत हो गई है वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं। घटना आणंद जिले के आंकलाव तहसील के आसोदर वांसलिया गांव की हैं। बंदर के आतंक के कारण एक मकान की दीवार धराशायी हो गई और वहां बैठे तीन लोगों पर गिर गई। घटना में पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई।

घटना के कारण गांव के लोगों में प्रशासन और वनविभाग की लापरवाही और निष्क्रियता के विरुद्ध रोष फैल गया हैं। जानकारी के अनुसार एक महिला अपने पांच महीने के बच्चे को खांट पर लेकर खिला रही थी तभी वहां एक बंदर आया और उसने छत के मुंडेर की दीवार को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Corona fifth wave: ओमिक्रॉन का आतंक बढ़ा, इस देश में शुरू हुई कोरोना की पांचवीं लहर

इस दौरान वहां बैठे पांच माह के बच्चे समेत तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। गंभीर रुप से घायल होने पर पांच महीने के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि पिछले कई समय से राज्य में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं। इसको लेकर लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग भी की हैं।

Whatsapp Join Banner Eng