Electricity

अच्छी खबरः बिजली का बिल (Electricity bill) होगा कम, प्राधिकरण ने लिया निर्णय

Electricity

अच्छी खबरः बिजली का बिल (Electricity bill) होगा कम, प्राधिकरण ने लिया निर्णय

अहमदाबाद, 05 मार्चः बिजली के बिलों (Electricity bill) का नियंत्रण करनेवाली संस्था एमइआरसीए ने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से बिजली के दर में 2 प्रतिशत कमी कर दी जायेगी एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आये दिन बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं बिजली के बिल में कमी होने से एक राहत का समाचार है

Whatsapp Join Banner Eng

एमइआरसीए ने कहा है कि फ्यूल एडजस्टमेंट टैक्स के माध्यम से बिजली कंपनियों ने अपने फंड का उपयोग कर उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचायें इसके कारण अदाणी और बेस्ट की बिजली कंपनियां कीमत कम करेंगी जबकि टाटा बिजली की कीमत बढ़ेगी इसी के साथ प्राधिकरण ने कहा है कि बिजली कंपनियाँ अगले 5 वर्षों के लिए अपना प्लान बनायें

यह भी पढ़े.. मुंबई (Mumbai) के इस क्षेत्र से पांच वर्षों में 15,000 हिंदुओं ने पलायन किया, पढ़ें पूरी खबर